लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर 9 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पुलिस कुछ समुदायों को मतदान करने से रोक रही है। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए।
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा है। उन्होंने कई बड़े अफसरों कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कानपुर के कमिश्नर, डीसीपी सेंट्रल कानपुर और कर्नलगंज इंस्पेक्टर समेत के नाम लेकर कहा कि ये सब भाजपा को जिताने के लिए बेईमानी करवा रहे हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि मैंने कानपुर के कमिश्नर से बात की है और कहा है कि करियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के न जाना। जब कन्नौज में बाई इलेक्शन हुआ था तब ये वहां एसएसपी थे। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि करहल का चुनाव हम जीत रहे हैं। ये लोग ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं जबकि खुद बेईमानी कर रहे। बता दें कि करहल में ही एक दलित युवती के हत्या कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट नहीं देने पर रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…