September 8, 2024
  • होम
  • शरद पवार को चुनाव आयोग का नोटिस, अजित गुट के असली NCP वाले दावे पर मांगा जवाब

शरद पवार को चुनाव आयोग का नोटिस, अजित गुट के असली NCP वाले दावे पर मांगा जवाब

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 26, 2023, 8:27 pm IST

मुंबई। चुनाव आयोग ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार गुट को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से दायर याचिका पर जारी किया गया है। बता दें, अजित पवार ने 30 जून को 40 विधायकों, विधानपार्षदों और सांसदों के समर्थन के साथ एनसीपी के नाम और सिंबल पर दावा किया था। उन्होंने सभी विधायकों के दस्तखत वाले हलफनामे को चुनाव आयोग को सौंपा था। इस दौरान आयोग से दावा किया गया था कि असली एनसीपी वही हैं। बता दें, 2 जुलाई को अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। इसके अलावा 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन