Breaking News Ticker

Election 2023: दोपहर 1 बजे तक मेघालय में 44.73 और नागालैंड में 57.06 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक मेघालय में जहां 44.73 फीसदी, वहीं नागालैंड में 57.06 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर भी सम्मानित किया है।

मतदान के दौरान पथराव

बता दें, नागालैंड के मोकोकचुंग जिले के उमाबस्ती इलाके में अलोगताकि पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान पथराव हुआ है। इस हिंसा के चलते वोटिंग को रोक दिया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने मेघालय में 33.24 करोड़ रुपए के ड्रग्स और 8.63 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की हैं।

मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने बताया कि 91 लाख रुपए की कीमती धातु, 2.54 करोड़ रुपए की शराब और 27.37 करोड़ रुपए का इस्तेमाल वोटरों को देकर वोट अपने पक्ष में किए जानेके लिए किया जाना था। जिसकी सूचना मिलने के बाद केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से इसे जब्त कर लिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ट्वीट

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए नागालैंड और मिजोरम की जनता से अपील करते हुए कहा कि, मेघालय और नागालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार लाने की चाह है। दोनों राज्यों के बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मैं स्वागत करता हूं। इसके अलावा मेघालाय और नागालैंड के हमारे भाई और बहनों से मेरी अपील है कि वो इस बार बदलाव का एक मौका जरूर दें

मेघालय में 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बता दें, मेघालय में इस बार कांग्रेस, भाजपा, एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के कुल 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 36 महिला उम्मीदवार भी हैं। मेघालय चुनाव में भाजापा और कांग्रेस ने जहां 60-60 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वही तृणमूल कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा सीएम कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने 57 उम्मीदवारों , यूडीपी ने 46, एचएसपीडीपी ने 11, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 9, गण सुरक्षा पार्टी ने 1, गारो नेशनल काउंसिल ने 2 और जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
Vikas Rana

Recent Posts

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

8 minutes ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

10 minutes ago

UP Bypolls: चुनाव आयोग बोला पुलिस न उठाए बुर्का, अखिलेश अब…

उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…

38 minutes ago

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, बड़े सियासी महारथियों की प्रतिष्ठा दांव पर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।

54 minutes ago

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

4 hours ago