नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक मेघालय में जहां 44.73 फीसदी, वहीं नागालैंड में 57.06 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र […]
नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक मेघालय में जहां 44.73 फीसदी, वहीं नागालैंड में 57.06 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर भी सम्मानित किया है।
बता दें, नागालैंड के मोकोकचुंग जिले के उमाबस्ती इलाके में अलोगताकि पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान पथराव हुआ है। इस हिंसा के चलते वोटिंग को रोक दिया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने मेघालय में 33.24 करोड़ रुपए के ड्रग्स और 8.63 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की हैं।
मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने बताया कि 91 लाख रुपए की कीमती धातु, 2.54 करोड़ रुपए की शराब और 27.37 करोड़ रुपए का इस्तेमाल वोटरों को देकर वोट अपने पक्ष में किए जानेके लिए किया जाना था। जिसकी सूचना मिलने के बाद केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से इसे जब्त कर लिया गया है।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए नागालैंड और मिजोरम की जनता से अपील करते हुए कहा कि, मेघालय और नागालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार लाने की चाह है। दोनों राज्यों के बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मैं स्वागत करता हूं। इसके अलावा मेघालाय और नागालैंड के हमारे भाई और बहनों से मेरी अपील है कि वो इस बार बदलाव का एक मौका जरूर दें