Election 2023: सुबह 11 बजे तक मेघालय में 26.70 और नागालैंड में 35.76 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक मेघालय में जहां 26.70 फीसदी, वही नागालैंड में 35.76 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ट्वीट

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए नागालैंड और मिजोरम की जनता से अपील करते हुए कहा कि, मेघालय और नागालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार लाने की चाह है। दोनों राज्यों के बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मैं स्वागत करता हूं। इसके अलावा मेघालाय और नागालैंड के हमारे भाई और बहनों से मेरी अपील है कि वो इस बार बदलाव का एक मौका जरूर दें

मेघालय में 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बता दें, मेघालय में इस बार कांग्रेस, भाजपा, एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के कुल 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 36 महिला उम्मीदवार भी हैं। मेघालय चुनाव में भाजापा और कांग्रेस ने जहां 60-60 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वही तृणमूल कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा सीएम कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने 57 उम्मीदवारों , यूडीपी ने 46, एचएसपीडीपी ने 11, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 9, गण सुरक्षा पार्टी ने 1, गारो नेशनल काउंसिल ने 2 और जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

Tags

assembly electionsassembly elections 2023Assembly Pollselection campaignEnglish newsfatafat newsHeadlineshindi latest newsInternational Newslatest news
विज्ञापन