नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक मेघालय में जहां 26.70 फीसदी, वही नागालैंड में 35.76 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे […]
नई दिल्ली। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक मेघालय में जहां 26.70 फीसदी, वही नागालैंड में 35.76 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया है।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए नागालैंड और मिजोरम की जनता से अपील करते हुए कहा कि, मेघालय और नागालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार लाने की चाह है। दोनों राज्यों के बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मैं स्वागत करता हूं। इसके अलावा मेघालाय और नागालैंड के हमारे भाई और बहनों से मेरी अपील है कि वो इस बार बदलाव का एक मौका जरूर दें