नई दिल्ली। केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी ने महारैली का आयोजन किया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महारैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है। केजरीवाल ने कहा कि आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में हम लोग इकट्ठा हुए थे। आज एक बार फिर इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए मंच पर हम सभी लोग इकट्ठा हुए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि, 19 मई को देश के पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया था। पीएम कहते है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूं। 75 साल के इतिहास में ऐसा पहला पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता पूरे देश के लोग ये देखकर हैरान है। देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अहंकारी पीएम देश को चला रहा है।
सीएम बोले, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने ये अध्यादेश पारित कर दिया और आदेश को खारिज कर दिया। केंद्र सरकार का अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं है। अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी। अब जनता सुप्रीम नहीं है, अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा। जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए। पीएम कहते है कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा।
मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि, मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे। हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया है, 100 सत्येंद्र जैन है। केंद्र सरकार का जब हमारे नेताओं को जेल में डालने से काम नहीं चला तो ये लोग अध्यादेश लेकर आए। दिल्ली के लोगों पर अध्यादेश थोपा जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के सभी सांसद घर में छिप कर बैठे हैं।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…