Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें गद्दार बताकर फंसे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा घिरते जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने उनकी कॉल डिटेल और बैंक स्टेटमेंट की जांच कराने का ऐलान किया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कॉमेडी तक ठीक है लेकिन किसी को इस तरह का मजाक करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कामरा माफी मांगें. स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को हैबिटेट क्लब के अवैध हिस्से को गिरा दिया. यहीं पर कामरा ने कॉमेडी की थी और शिंदे को गद्दार बताया था. एक वीडियो में कर्मचारी अवैध हिस्से को ढहाते हुए देखे जा सकते हैं.

कामरा बोले माफी नहीं मांगूंगा

उधर कुणाल कामरा अपने स्टैंड पर कायम हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पुलिस से कहा है कि मुंबई के खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो शो के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर कोई पछतावा नहीं है. वह माफी तभी मांगेंगे जब अदालत निर्देश देगी.

द हैबिटेट क्लब हो गया बंद

विवाद को बढ़ता देख ‘द हैबिटेट क्लब’ ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर क्लब को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ के बाद क्लब ने कहा है कि हम हाल में हुई घटनाओं को लेकर स्तब्ध और चिंतित हैं. कलाकार अपने विचारों और रचनाओं के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं. हमारा इससे कोई भी संबंध नहीं है. हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से विचार करने पर मजबूर कर दिया है कि हमें हर बार दोषी बनाकर क्यों निशाना बनाया जाता है, जब हमने कंटेंट तैयार नहीं किया है. अब हम तब तक काम बंद रखेंगे, जब तक कि हम निश्चिंत न हो जाएं कि अब हमें कोई नुकसान नहीं होगा. हम किसी भी तरह के निगेटिविटी में विश्वास नहीं करते. हिंसा और ध्वंस, कला व संवाद की मूल भावना को कमजोर करते हैं.

ये भी पढ़ें-

कुणाल कामरा शो में विवाद के बाद मुंबई स्टूडियो पर लगा ताला, हैबिटेट ने जारी किया बयान

शिंदे के बाप पर जाकर फंस गए कामरा! कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल और राउत का भी नाम