झारखंड: कोडरमा में नाव पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
झारखंड: कोडरमा में नाव पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
रांची, झारखंड के कोडरमा जिले में नाव पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे, बता दें घर से 9 लोग साथ निकले थे. ये लोग घूमने के लिए पंचखेरो डैम आए थे तभी तेज हवा का झोंका आया और डैम के […]
July 17, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago
रांची, झारखंड के कोडरमा जिले में नाव पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे, बता दें घर से 9 लोग साथ निकले थे. ये लोग घूमने के लिए पंचखेरो डैम आए थे तभी तेज हवा का झोंका आया और डैम के पानी में हलचल की वजह से नाव पलट गई और बड़ा हादसा हो गया. यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र की है, परिवार का एक सदस्य तैरकर बाहर आया और लोगों को घटना की जानकारी दी.