नई दिल्ली। आज देशभर में जज्बा-ए-कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ईदगाहों और मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ लोग नमाज अदा कर रहे है और एक-दूसरे को गले मिलकर कुर्बानी पर्व की बधाई दे रहे हैं। खुदा की बारगाह में मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के साथ बरकत और खुशहाली के लिए दुआ मांगी जा रही है।
देश में कैसे मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा पर्व आइए जानते है….
ईद-उल अजहा के अवसर पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। इस दौरान यहां भारी संख्या में नमाजी पहुंचे। इसके साथ ही दिल्ली के जहांगीरपुरी और सीलमपुर के उमर मस्जिद में भी नमाज अदा की गई।
बकरीद के मौके पर उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच राजधानी लखनऊ और मुख्यमंत्री योगी के गृह जिलें गोरखपुर में ईद उल-अज़हा के मौके पर लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की।
जम्मू-कश्मीर के ईदगाह और श्रीनगर की पलपोरा मस्जिद में बकरीद के खास मौके पर बड़ी संख्या में नमाजियों ने पहुंच कर नमाज अदा की है।
ईद-उल अजहा के मौके पर असम की राजधानी गुवाहाटी में भी सिजुबरी ईदगाह में नमाजियों की बड़ी संख्या देखी गई है। इस दौरान राज्य के कई स्थानों पर गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा भी देखने को मिला है।
गुजरात के अहमदाबाद की जामा मस्जिद में ईद-उल अजहा के मौके पर भारी तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा की। मस्जिद के बाहर नजारा बेहद खुशनुमा था। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर बकरीद की बधाई दी।
बता दें कि ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है। रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के ठीक 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है। बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद-उल अजहा या कुर्बान बयारामी भी कहा जाता है। इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…