नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के घर और दफ्तरों पर ईडी ने छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली है। ईडी की छापेमारी के बाद मोटोकॉर्प के शेयरों में […]
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के घर और दफ्तरों पर ईडी ने छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली है। ईडी की छापेमारी के बाद मोटोकॉर्प के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इससे पहले डीजारआई ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था।
बता दें, जून महीने में भी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कथित कॉरपोरेट गवर्नेंस मुद्दों पर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। हीरो मोटोकॉर्प पर गैर- कानूनी तरीके से शेल कंपनियों को चलाने का आरोप था। वहीं मार्च 2022 में भी टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग ने छापा मारा था। उस दौरान आयकर विभाग ने पवन मुंजाल के आवास की जांच की थी।
पवन मुंजाल मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो के कार्यकारी अध्यक्ष है। पवन मुंजाल की देख-रेख में 2001 में हीरो मोटोकॉर्प ने दुनिया के सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माता कंपनी का खिताब हासिल किया था। हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के 47 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट बेचता है।