नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi से जुड़े मामले में की गई है. सीबीआई पहले ही इस मामले में जांच कर रही है. ED raids underway at 40 locations […]
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi से जुड़े मामले में की गई है. सीबीआई पहले ही इस मामले में जांच कर रही है.
ED raids underway at 40 locations in UP, MP, Bihar, and a few southern states, in connection with an ongoing case linked to a Chinese firm. The case is already being investigated by the CBI.
— ANI (@ANI) July 5, 2022
बता दें कि चीनी मोबाइल कंपनियां इस समय भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं. इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे, हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.