Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कोलकाता में कारोबारी के घर ED की रेड, 7 करोड़ नकद बरामद

कोलकाता में कारोबारी के घर ED की रेड, 7 करोड़ नकद बरामद

कोलकाता. कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है, जानकारी के मुताबिक यहां एक कारोबारी के घर पर ईडी ने छापेमारी की है, इस दौरान ED ने 7 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. साथ ही नोट गिनने के लिए तीन मशीनें भी लगाई गई हैं. ईडी की […]

Advertisement
Kolkata raid
  • September 10, 2022 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता. कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है, जानकारी के मुताबिक यहां एक कारोबारी के घर पर ईडी ने छापेमारी की है, इस दौरान ED ने 7 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. साथ ही नोट गिनने के लिए तीन मशीनें भी लगाई गई हैं. ईडी की टीम ने कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमारी की है.

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में करीब 6 जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया.

आरोप है कि आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था और इसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से बनाया गया था. इसके जरिए उपयोगकर्ताओं का विश्वास जीता और इसके बाद लोगों ने ऐप के जरिए बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया, वहीं लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक ऐप से किसी बहाने से निकासी रोक दी गई, जिसके बाद ऐप्लिकेशन की प्रोफ़ाइल सहित पूरे डाटा को सर्वर से मिटा दिया गया. तब जाकर कस्टमर्स को पूरा खेल समझ में आया.

आमिर के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने IPC की धारा शिकायत के आधार पर 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

 

Tags

Advertisement