नई दिल्ली। सुपरटेक लिमिटेड के मालिक आरके अरोड़ा को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें, करीब एक महीने पहले उन्हें घर खरीदारों का पैसा ना लौटाने के चलते गिरफ्तार किया […]
नई दिल्ली। सुपरटेक लिमिटेड के मालिक आरके अरोड़ा को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें, करीब एक महीने पहले उन्हें घर खरीदारों का पैसा ना लौटाने के चलते गिरफ्तार किया गया था, तब गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।
बता दें ईडी की ओर से पिछले तीन दिनों से उन्हें लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। इसके अलावा मंगलवार को भी उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए ही बुलाया गया था। इसके कुछ देर बाद ही शाम में आर.के अरोड़ा की गिरफ्तारी कर ली गई। दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर सुपरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ईडी ने आरके अरोड़ा के खिलाफ जांच शुरू की थी।
एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि कंपनी और उसके निदेशक अपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं में बुक किए गए फ्लैटों के खिलाफ संभावित खरीदारों से अग्रिम रूप से धन एकत्र करके लोगों को धोखा देने की आपराधिक साजिश में शामिल हैं और समय पर फ्लैटों का कब्जा प्रदान करने के लिए अपने सहमत दायित्वों का पालन करने में विफल रहे है। कंपनी ने जनता के साथ धोखा किया है।