September 30, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Earthquake: बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
Earthquake: बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

Earthquake: बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : April 12, 2023, 12:16 pm IST
  • Google News

कश्मीर। बिहार के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बता दें, जम्मू कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया है।

बिहार में भी महसूस हुए झटके

इससे पहले बिहार के अररिया जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर  तीव्रता 4.3 मापी गई थी । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ये भूकंप के झटके अररिया में आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी गहराई में था।

उत्तराखंड में भी आया था भूकंप 

बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल को उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 2.6 रही थी।  बुधवार (5 अप्रैल) को आए भूकंप के झटके भले ही हल्के रहे लेकिन इससे स्थानीय लोग दहशत से भर गए थे। लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर खुद का बचाव करने का प्रयास किया।

भूकंप आने पर क्या करें क्या नहीं

1. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। इधर-उधर भागे नहीं।
2. अपने घर में किसी मजबूत वस्तु जैसे टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर अपने सिर को सही तरीके से ढंके। स्विच बोर्ड्स न छुएं।
3. अगर बाहर जाना सम्भव न हो तो डरे नहीं भूकंप के झटके समाप्त होने तक घर में ही रहे झटकों के थमने के बाद ही बाहर निकले।
4. रात को सोते वक्त भूकंप आया है तो बिस्तर पर लेटे रहें और तकिए से सर को अच्छे से ढकें।
5. लिफ्ट का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही बाहर निकलने की कोशिश करें।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन