नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। वहीं भूकंप का केंद्र फैजाबाद रहा। सुबह आया भूकंप नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह आया है। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 116 किलोमीटर दक्षिण- पूर्व […]
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। वहीं भूकंप का केंद्र फैजाबाद रहा।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह आया है। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 116 किलोमीटर दक्षिण- पूर्व में था। एनसीएस के मुताबिक ये भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर आया था।
इससे पहले जापान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। बता दें, 5 मई को जापान के पश्चिमी प्रांत इशिकावा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी।
पृथ्वी के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से मिलकर बना है। इन्हें टेक्टोनिक प्लेट कहा जाता है। पृथ्वी के भीतर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट हैं। इनमें से हर प्लेट की मोटाई लगभग 100 किलोमीटर होती है। जब ये प्लेटें खिसकती है या इनमें घर्षण होता है, तो ये प्लेट एक दूसरी के ऊपर चढ़ जाती है। जिससे सतह पर हलचल महसूस होती है। आमतौर पर 5 से कम तीव्रता वाले भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, लेकिन भूकंप की तीव्रता 5 से ज्यादा हो तो भारी तबाही हो सकती है।