Earthquake in Sikkim: युकसोम में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

गंगटोक। सिक्किम के युकसोम शहर में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह करीब 4.15 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप शहर में महसूस किया गया है। भूकंप का केंद्र  युकसोम से 70 किमी उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है।

बता दें, इससे पहले बीते रविवार को असम के कुछ हिस्सों में भी चार तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र की रिपोर्ट के मुतबिक भूकंप का झटका अपराह्ल में चार बजकर 18 मिनट पर महसूस किय  गया था, इसका केंद्र नगांव जिले मं ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर था। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

भारत का लगभग 58 प्रतिशत भूभाग अलग-अलग तीव्रता के भूकंपों के प्रति संवेदनशील है। 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के शहर और कस्बे जोन-5 में हैं और यहां सबसे ज्यादा तेज तीव्रता वाले भूकंप का आने का खतरा है।

आख़िर कैसे IITian से हमलावर बना मुर्तजा , जानिए इनसाइड स्टोरी

Tags

2011 sikkim earthquake (event)5.4 magnitude earthquakeEarthquakeearthquake east sikkimearthquake in east sikkimearthquake in nepalearthquake in sikkimearthquake live sikkimearthquake newsearthquake sikkim
विज्ञापन