नई दिल्ली: नेपाल में गुरुवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र पोखरा के पास बताया गया है। झटकों का असर भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया.
इस बार भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। झटकों के महसूस होते ही नेपाल और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई, जो दर्शाता है कि कंपन काफी तेज था। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। यह भूकंप जमीन के लगभग 20 किलोमीटर अंदर आया था।