नई दिल्ली: देश के केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार दोपहर करीब एक 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप के बाद घरों से सभी लोग निकल बाहर जमा हो गए. […]
नई दिल्ली: देश के केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार दोपहर करीब एक 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप के बाद घरों से सभी लोग निकल बाहर जमा हो गए. गनीमत रही कि भूकंप के कारण किसकी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई और सभी सुरक्षित है.
बता दें बीते दिन यानि सोमवार को देश की राजधानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सोमवार सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर धरती के से करीब 5 किलोमीटर की गहराई में धरती डोलती नजर आई। इस दौरान गहराई पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पर 4.0 मापी गई.
ये भी पढ़ें: अब कैफे से लेकर रेस्तरां तक हर जगह मिलेगी दारू, योगी सरकार ने बदले लाइसेंस नियम