Viral: बेंगलुरु में डच Youtuber के साथ हुई मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरु। साइबर सिटी बेंगलुरू में एक विदेशी डच नागरिक पेड्रो मोटा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है ये विदेशी एक Youtuber है। फिलहाल मामले को लेकर कर्नाटक पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। यूट्यबूर ने इस पूरी घटना का एक […]

Advertisement
Viral: बेंगलुरु में डच Youtuber के साथ हुई मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Vikas Rana

  • June 12, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु। साइबर सिटी बेंगलुरू में एक विदेशी डच नागरिक पेड्रो मोटा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है ये विदेशी एक Youtuber है। फिलहाल मामले को लेकर कर्नाटक पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। यूट्यबूर ने इस पूरी घटना का एक वीडियो अपने चैनल पर भी शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी।

पुलिस ने क्या कहा ?

घटना को लेकर बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन के डीसपी लक्ष्मण बी निंबार्गी ने बताया कि, विदेशी नागरिक के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के संबंध में पुलिस ने व्यक्ति नवाब हयात शरीफ के खिलाफ अधिनियम की धारा 92 के तहत मामला दर्ज किया है। कर्नाटक पुलिस विदेशी पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी।

चिकपेट इलाके की घटना

ये घटना चिकपेट इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये डच ब्लॉगर पेड्रो मोटा सड़कों पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इसी दौरान उनके साथ हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं बेंगलुरु के चोर बाजार ( संडे मार्किट) का अनुभव करने के लिए आया था। इसी दौरान इलाके में घूमते हुए मुझे काफी परेशानी हुई, क्योंकि अचानक एक नाराज शख्स ने मुझपर हमला कर दिया और मेरे हाथ मोड़ दिए। हालात को सही ना देखते हुए मोटा ने वहां से भागने की कोशिश की और आरोप लगाए हैं कि बाजार में उनकी उंगली तोड़ने की भी कोशिश की गई है

वीडियो पोस्ट करने के बाद मामला आया सामने

विदेशी के साथ हुए इस तरह के बर्ताव के बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान लोगों ने नवाब हयात नाम के शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स यूट्यूबर को वीडियो शूट करने के दौरान परेशान कर रहा है। एक ओर जहां यूट्यूबर को नमस्ते सर कहते हुए सुना जा सकता है। वहीं हाथ पकड़ा दूसरा शख्स सवाल कर रहा है, ये क्या है ? बताया जा रहा है कि ये घटना कुछ दिनों पहले की है। यूट्यूबर की तरफ से अपने आधिकारिक चैनल पर वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद ये घटना सामने आई है।

Advertisement