Advertisement

नशे में धुत TTE ने सरेआम महिला पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से निकाला

लखनऊ। भारतीय रेलवे में कार्यरत टीटीई पर ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के ऊपर पेशाब करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में अमृतसर से बैठे पति पत्नी के साथ नशे में धुत्त टीटीई ने यह शर्मनाक हरकत की है। आरोप है कि […]

Advertisement
नशे में धुत TTE ने सरेआम महिला पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से निकाला
  • March 16, 2023 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। भारतीय रेलवे में कार्यरत टीटीई पर ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के ऊपर पेशाब करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में अमृतसर से बैठे पति पत्नी के साथ नशे में धुत्त टीटीई ने यह शर्मनाक हरकत की है। आरोप है कि A1 कोच में अपने पति राजेश के साथ महिला यात्रा कर रही थी इसी दौरान रात 12 बजे करीब उनकी पत्नी सीट पर सो रही थी। तभी बिहार के रहने वाले टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया।

जिसके बाद महिला के शोर की आवाज सुनने के बाद अन्य यात्री भी उठ गए और उन्होंने टीटीई को पकड़कर उसकी धुनाई करना शुरु कर दिया। इस बीच लोगों ने टीटीई की जमकर धुनाई कर दी और ट्रेन के चारबाह स्टेशन पर पहुंचते ही आरोपी टीटीई मुन्ना कुमार को जीआरपी के हवाले कर दिया है। इसके अलावा पति राजेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीटीई को जेल भेज दिया गया है।

रेल मंत्री ने क्या कहा ?

मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, मीडिया के जरिए हमें जानकारी मिली है कि एक टीटीई ने ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर पेशाब की थी। उन खबरों में यह खुलासा किया गया है कि टीटीई मुन्ना कुमार ट्रेन नंबर 12317 बर्थ नंबर A1/41 में कार्यरत थे, वहीं टीटीई ने ट्रेन के देर रात अकबरपुर के पास पहुंचने पर ट्रेन कोच  A1 के 31, 32 नंबर सीट में अपने पति के साथ यात्रा कर रही एक महिला पर पेशाब कर दिया शोर मचने पर टीटीई को लोगों  ने पकड़ लिया। इस मामले में महिला के पति राजेश ने एफआईआर दर्ज कराई है और टीटीई को गिरफ्तार करने के साथ ही ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जा रहा है। टीटीई पर आईपीसी की धारा 352, 354A, 509  लगाई गई है।

जीआरपी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

वहीं मामले पर जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि, सोमवार की मध्यरात्रि आरपीएफ कण्ट्रोल रूम और ट्विटर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक टीटीई ने महिला यात्री के ऊपर पेशाब किया है। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर जीआरपी ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें, आरोपी टीटीई सहानपुर में तैनात था, जिसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

Advertisement