Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमृतसर के शहजादा गांव के पास दिखा ड्रोन, BSF जवानों ने मार गिराया

अमृतसर के शहजादा गांव के पास दिखा ड्रोन, BSF जवानों ने मार गिराया

अमृतसर। पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना ने पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव में पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसरल पाकिस्तान एक ड्रोन अमृतसर के गांव शहजादा की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, तभी जवानों ने फायरिंग […]

Advertisement
अमृतसर
  • February 26, 2023 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमृतसर। पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना ने पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव में पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसरल पाकिस्तान एक ड्रोन अमृतसर के गांव शहजादा की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, तभी जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया।

अधिकारी ने क्या कहा ?

घटना पर बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सुबह 2 बजकर 11 मिनट पर सीमा के नजदीक तैनात सुरक्षा बलों ने गांव शहजादा जिला अमृतसर के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की आवाज सुनी, जिसके बाद सैनिकों ने फायरिंग के साथ ड्रोन को रोकने का प्रयास किया।

बीएसएफ की तरफ से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस समेत सभी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। जिसके बाद शुरुआती तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक काले रंग का चीन निर्मित ड्रोन डीजेआई मैट्रिस बरामद किया, जो शहजादा गांव के धुस्सी बांध के पास पड़ा हुआ था। फिलहाल इलाके की तलाशी की जा रही है।

गुरदासपुर में भी दिखा था ड्रोन

इससे पहले गुरदासपुर सेक्टर के तरनतारन में ऐसी घटना देखने को मिली थी। बता दें, 24 फरवरी की रात को करीब 11 बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजा गया था जो करीब 15 मिनट तक अंतराष्ट्रीय सीमा पर घूमता रहा था। बाद में बीएसएफ की 113 बटालियन की तरफ से कार्रवाई की गई तो ड्रोन वापस लौट गया था।


Advertisement