डॉ. सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल को अपना नया राज्यपाल मिल गया है, डॉ. सी.वी. आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. बता दें भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में अपने चुनाव से पहले जगदीप धनखड़ लगभग तीन सालों से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, लेकिन उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद पश्चिम […]

Advertisement
डॉ. सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया

Aanchal Pandey

  • November 17, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल को अपना नया राज्यपाल मिल गया है, डॉ. सी.वी. आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. बता दें भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में अपने चुनाव से पहले जगदीप धनखड़ लगभग तीन सालों से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, लेकिन उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की कुर्सी खाली थी, बता दें कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति ने मणिपुर के राज्यपाल गणेशन को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार का जिम्मा सौंपा था.
ऐसे में अब सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल बनाया गया है, गौरतलब है, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कई मौकों पर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्दों पर ममता बनर्जी सरकार से जवाब-तलब किया था.

कौन हैं डॉ. सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस पूर्व IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में मेघालय सरकार के सलाहकार हैं. वह सरकार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, बता दें स्वर्गीय पीके वासुदेवन नायर और सीपद्मावती अम्मा के पुत्र, भारत सरकार के पूर्व अधिकारी डॉ. बोस का जन्म मन्नानम, कोट्टायम केरल में 2 जनवरी 1951 को हुआ था, डॉ. बोस ने बिट्स पिलानी से पीएचडी और केरल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी भाषा और साहित्य में एम.ए. किया है.

डॉ सीवी आनंद बोस की नियुक्ति की जानकारी राष्ट्रपति भवन ने दी है, इसकी जानकारी देते हुए विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. इसके साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है.

 

‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक

सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

Advertisement