अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है और भारत सहित कई देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ ठोक दिया है. नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा. ट्रंप ने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है और कहा कि हम अन्य देशों के मुकाबले लगभग आधे टैरिफ लेंगे.

उन्होंने आगे जोड़ा कि वह चाहते तो जो देश जितना टैक्स वसूल रहा है उतना ही उस पर टैक्स लगा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया. इसकी वजह ये है कि उनके सामने बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती, इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं है. इसे डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ कहा जा सकता है. ट्रंप के इस ऐलान के साथ दुनिया में हड़कंप मच गया है और प्रतिक्रियाएं आने लगी है.

कब से लागू होगा

अमेरिकी द्वारा लगाया गया डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो जाएगा. सभी आयातित वस्तुओं पर 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ पहले लागू होगा जबकि 10 फीसदी से उच्चे टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे.

ट्रंप के फैसले से यूरोप नाराज

अमेरिका के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पर ब्रिटेन ने कहा है कि हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और शांत रहेंगे. यूरोपीय संघ ने भी ट्रंप के फैसले पर खिन्नता जाहिर की है.

यह भी पढ़ें-

ट्रंप के टैरिफ अटैक से निकली चीन की हेकड़ी, अब भारत से अधिक आयात करने को हुआ बेताब, हाथी-ड्रैगन करेंगे डांस!