Satpura Bhawan, Inkhabar। मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ की तीसरी मंजिल पर कल सोमवार (12 जून) को भयानक आग लग गई थी। तकरीबन 14 घंटे के परिश्रम के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस बीच हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। कमलनाथ ने इस आग को भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए इसकी जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग की है।
कमलनाथ ने कहा, ये अग्निकांड एक और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। ये आग लगी या लगाई गई? इसका क्या लक्ष्य या उद्देश्य था ? ये एक बहुत बड़े भष्ट्राचार का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए।
ये एक और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। ये आग लगी या लगाई गई है ये प्रश्न का विषय है। अब तक बताया जा रहा है कि इस आग के लगने के कारण 12 हजार फाइलें जल गई है। इस घटना की जांच होनी चाहिए। इस घटना की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए।
वहीं घटना को लेकर भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की थी कि मानव जीवन को किसी तरह का नुकसान ना हो और आग आस-पास के इलाकों में ना फैले र हम इसमें पूरी तरह से सफर रहे है। उन्होंने बताया कि इस सारी स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नजर बनाई हुई थी, और केंद्र सरकार तथा सेना की टीम के साथ अन्य एजेंसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…