Satpura Bhawan, Inkhabar। मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ की तीसरी मंजिल पर कल सोमवार (12 जून) को भयानक आग लग गई थी। तकरीबन 14 घंटे के परिश्रम के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस बीच हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई […]
Satpura Bhawan, Inkhabar। मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ की तीसरी मंजिल पर कल सोमवार (12 जून) को भयानक आग लग गई थी। तकरीबन 14 घंटे के परिश्रम के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस बीच हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। कमलनाथ ने इस आग को भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए इसकी जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग की है।
कमलनाथ ने कहा, ये अग्निकांड एक और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। ये आग लगी या लगाई गई? इसका क्या लक्ष्य या उद्देश्य था ? ये एक बहुत बड़े भष्ट्राचार का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए।
#WATCH | Bhopal's Satpura Bhawan fire | Madhya Pradesh Congress chief and former CM Kamal Nath says, "This is one more example of corruption. Ye aag lagi ya aag lagayi gayi? That is the question. So far, they have said 12,000 files were destroyed in the fire. But how many files… pic.twitter.com/xi12sEsWu3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 13, 2023
ये एक और भ्रष्टाचार का उदाहरण है। ये आग लगी या लगाई गई है ये प्रश्न का विषय है। अब तक बताया जा रहा है कि इस आग के लगने के कारण 12 हजार फाइलें जल गई है। इस घटना की जांच होनी चाहिए। इस घटना की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए।
वहीं घटना को लेकर भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की थी कि मानव जीवन को किसी तरह का नुकसान ना हो और आग आस-पास के इलाकों में ना फैले र हम इसमें पूरी तरह से सफर रहे है। उन्होंने बताया कि इस सारी स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नजर बनाई हुई थी, और केंद्र सरकार तथा सेना की टीम के साथ अन्य एजेंसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।