Bageshwar Dham, बिहार। पटना में एक तरफ जहां बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके कथा वाचन को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर में लगाए गए धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों […]
Bageshwar Dham, बिहार। पटना में एक तरफ जहां बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके कथा वाचन को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर में लगाए गए धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों का फाड़कर उनका विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात को कुछ बदमाशों ने पटना के डाकबंगला पर लगाई गई पोस्टर पर धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर और 420 लिख दिया।
बता दें, इससे पहले भी शास्त्री के पटना आने से एक दिन पहले उनके पोस्टर को फाड़कर विरोध जताया गया था। इसके अलावा कथा के दूसरे दिन होटल पन्ना के सामने उनके पोस्टर को फाड़ा गया था। और अब जीपीओ गोलंबर के पास उनके पोस्टर पर कालिख पोता गया है। इस बात से बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र नाथ शास्त्री के श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा आक्रोश में है।