मुंबई: महाराष्ट्र में आज से ‘देवेंद्र राज’ शुरू हो गया. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार-5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उनके साथ शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तीनों नेताओं को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जिन लोगों ने इस शपथ समारोह में शिरकत की, उनमें बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे एनडीए के नेता और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इनके साथ ही उद्योपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर सिंह, रनबीर कपूर और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी फडणवीस सरकार के शपथ समारोह में हिस्सा लिया.
महाराष्ट्र में कई दशकों से यह परंपरा रही है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का नेता भी शामिल होता है. 2019 में जब उद्धव ठाकरे सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था, उस वक्त विपक्ष में होते हुए भी देवेंद्र फडणवीस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. लेकिन इस बार यह परंपरा टूट गई. विपक्ष की ओर से ना तो शिवसेना (यूबीटी) का कोई नेता शामिल हुआ और ना ही एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस का कोई नेता.
देख लेना, अब 5 साल फडणवीस के सामने जलील होंगे शिंदे! इस नेता के बयान से डरी शिवसेना