Devendra Fadnavis Maharashtra CM: महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है। बैठक अभी जारी है। इसके बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है। बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है।
चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम रखा। पंकजा मुंडे ने उनके नाम का समर्थन किया। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे। कल यानी गुरुवार को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। महाविकास अघाड़ी 288 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 46 सीटें जीत पाई। वहीं महायुति से शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीती। इसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना( शिंदे गुट) ने 57, और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीती।
महाकुंभ के लिए मोदी सरकार ने पैसे बरसाये, जानें केंद्र और राज्य ने कितना फंड दिया