महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व NCP के मुखिया अजित पवार के साथ जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये सीएम होंगे। उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व NCP के मुखिया अजित पवार के साथ जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मौके पर पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगने के बाद वो एकनाथ शिंदे के आवास वर्षा गए। वहां मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई। इसके बाद तीनों नेता एक ही कार में बैठकर राजभवन पहुंचे। सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है। इसमें समर्थन देने के लिए उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी शुक्रिया कहा।
चुनावी हलफनामों में देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनकी कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है। साथ ही उनके ऊपर 62 लाख रुपये का देनदारी भी है। साल 2023-24 के दौरान देंवेद्र फडणवीस की आय 79.3 लाख रुपये थी, वहीं इससे पहले 92.48 लाख रुपये थी। देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता के बैंक खाते में 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम डिपॉजिट है।
संभल के दंगाइयों से मिलने की जिद राहुल पर पड़ी भारी, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर कांग्रेसियों को पीटा
तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस कितने अमीर? प्रॉपर्टी जानकार हैरान रह जाएंगे