Taj Mahal: आगरा। उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से पिछले साढ़े पांच सालों में कई जिलों के नाम बदल दिए गए हैं। इसी बीच आगरा में स्थित ताजमहल के नाम बदलने की मांग उठने लगी है। ताजमहल का नाम तेजोमहालय करने […]
आगरा। उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से पिछले साढ़े पांच सालों में कई जिलों के नाम बदल दिए गए हैं। इसी बीच आगरा में स्थित ताजमहल के नाम बदलने की मांग उठने लगी है। ताजमहल का नाम तेजोमहालय करने की मांग हो रही है। इसके लिए बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने एक प्रस्ताव बनाकर आगरा नगर निगम की बैठक में पेश करने का फैसला किया है।
बता दें कि बीजेपी पार्षद के इस प्रस्ताव को नगर निगम के सदन में पढ़ा जाएगा। इसके सभी पहलुओं पर भी विचार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शोभाराज राठौर का कहना है कि अब वक्त आ गया है ताजमहल का नाम बदलकर तेजोमहालय कर देना चाहिए। वहीं, अब बीजेपी पार्षद के प्रस्तवा पर कई लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आगरा के ताजगंज इलाके से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शोभाराम राठौर का कहना है कि उनके पास इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि ताजमहल के अंदर कमल कलश है। इस बात से कई चीजे साबित होती है। बहरहाल, पार्षद के इस प्रस्ताव पर अभी नगर निगम के अधिकारी मौन हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना