नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक रखा गया है. अब ये चौक भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर चौक का नाम बदलने की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा मैं आज घोषणा करता हूं कि सराय काले खां आईएसबीटी बस अड्डे के बाहर का चौक अब भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा।.प्रतिमा और उस चौराहे का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक बल्कि अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर आने वाले लोग भी खुश हैं. हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा जरूर लेंगे.
झारखंड में भगवान की तरह पूजे जाने वाले आबा बिरसा मुंडा की आज 150वीं जयंती है. उनकी जयंती को देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को रांची और आज के खूंटी जिले के उलिहातु गांव में एक आदिवासी परिवार में हुआ था. बिरसा के पिता का नाम सुगना मुंडा था.उनकी माता का नाम कर्मी मुंडा था.
भगवान बिरसा मुंडा की प्रारंभिक शिक्षा मिशनरी स्कूल में हुई. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने देखा कि अंग्रेज भारतीयों पर अत्याचार कर रहे थे.उन्होंने इस जुल्म के खिलाफ बिगुल बजा दिया था. साल 1894 में जब छोटानागपुर क्षेत्र में अकाल और महामारी फैली, तब भी बिरसा मुंडा लोगों के कल्याण के लिए लड़ते रहे.
साल 1895 में भगवान बिरसा मुंडा को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया और हज़ारीबाग़ जेल भेज दिया था. इसके बाद 1897 से 1900 के बीच अंग्रेजों और मुंडाओं के बीच युद्ध होते रहे.जिस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था उसमें उन्हें सजा बहुत कम मिलती लिहाजा गोरी हुकूमत ने उन्हे जेल में ही जहर दे दिया जिससे उनकी साल 1900 में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़े: पति को छोड़कर दूसरे मर्दों के साथ भाग रही पाकिस्तानी महिलाएं, वजह जानकर खुश हो जाएंगे भारतीय
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…