• होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली ने जीता कांटे का मुकाबला, आशुतोष की तूफानी पारी से उड़ा लखनऊ, 1 विकेट से दर्ज की जीत

दिल्ली ने जीता कांटे का मुकाबला, आशुतोष की तूफानी पारी से उड़ा लखनऊ, 1 विकेट से दर्ज की जीत

DC vs LSG: 210 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 65 पर 5 और 113 पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फिर आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बाजी पलट दी.

DC vs LSG
inkhbar News
  • March 25, 2025 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: विशाखापट्टनम में खेले गए IPL-18 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने आखिरी ओवर में बाजी मारी। टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी का, जिन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए और आखिरी गेंदों पर मैच का रुख बदल दिया।

दिल्ली की खराब शुरुआत

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने महज 7 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान अक्षर पटेल और अनुभवी फाफ डु प्लेसिस से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल सके। फाफ ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं, अक्षर 11 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने 22 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली की हार तय मानी जा रही थी। तभी विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने टीम को जीत की ओर धकेलना शुरू किया।

अंतिम छह गेंदों में सिर्फ छह रन

विपराज ने 15 गेंदों में 39 रन जड़कर दिल्ली की वापसी कराई। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उम्मीदें जगा दीं, लेकिन वह 16वें ओवर में आउट हो गए। उस समय दिल्ली का स्कोर 168/7 था और जीत के लिए अभी लंबा सफर तय करना था। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला। 17वें ओवर में उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया, जिससे रन रेट का दबाव कम हुआ। अब दिल्ली को आखिरी दो ओवरों में 22 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में प्रिंस यादव की गेंदों पर आशुतोष ने 16 रन बटोर लिए, जिससे अंतिम छह गेंदों में सिर्फ छह रन चाहिए थे।

मोहित शर्मा आखिरी ओवर डालने आए। पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया, जिससे दिल्ली को राहत मिली। इसके बाद मोहित ने एक रन लेकर स्ट्राइक आशुतोष को दी। तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का मारकर दिल्ली को यादगार जीत दिला दी। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक ऐतिहासिक वापसी वाला मैच बन गया, जहां आशुतोष शर्मा की जिद और जज्बे ने लखनऊ के बड़े स्कोर को बौना साबित कर दिया।

Read Also: लखनऊ की विस्फोटक शुरुआत, फिर धीमी पारी! दिल्ली को मिला 210 रन का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 39 रन बने

Tags

IPL 2025