दिल्ली को मिलेंगे नए चीफ सेक्रेटरी, CM केजरीवाल ने केंद्र से मांगी सहमति

नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार को सुप्रीम कोर्ट में मिली जीत के बाद आप सरकार एक्शन में नजर आ रही है। बता दें, दिल्ली सरकार ने पहले सेवा सचिव अशीष मोरो को हटाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा था और अब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के मुख्य सचिव को हटाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

पीके गुप्ता को बनाना चाहती नया सचिव

मुख्य सचिव को हटाने के लिए उपराज्यपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने केंद्र से सहमति मांगी है। बता दें, दिल्ली सरकार नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता को मुख्य सचिव बनाना चाहती है। पीके गुप्ता 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी ACS (GAD) में तैनात है।

अशीष मोरे को हटाने के लिए भेजा था प्रस्ताव

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने बुधवार को सेवा सचिव आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को पद देने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा था। सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। इसमें अधिकारियों ने सेवा सचिव को हटाए जाने पर किसी तरह की असहमति नहीं जताई है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने एके सिंह को नया सेवा सचिव बनाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा है।

सुप्रीम कोर्ट का दिया गया है हवाला

इस प्रस्ताव में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं। सेवा सचिव को हटाने के लिए दिल्ली सरकार कई बार प्रयार कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वर्तमान सेवा सचिव को हटाने का आदेश दिया लेकिन उन्हें पद से नहीं हटाया गया।

Tags

ak singhCM केजरीवाल ने केंद्र से मांगी सहमतिdelhi chief secretarydelhi governmentDelhi NewsDelhi Transfer Postinglieutenant governor vk saxenaservices secretary ashish moreVinai Kumar Saxenaआप सरकारदिल्ली को मिलेंगे नए चीफ सेक्रेटरी
विज्ञापन