Delhi Weather: दिल्ली में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, येलो अलर्ट हुआ जारी

नई दिल्ली। देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। इसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आगे आने वाले दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी के अलावा लू चलने की चेतावनी दी है। वहीं पंजाब में भी शुक्रवार को पारा 41 डिग्री से ऊपर ही रहा। इस दौरान सूरज की तपिश के कारण लोगों का हाल- बेहाल हो गया। वहीं पंजाब के फरीदकोट में सबसे ज्यादा 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग का अनुमान

बता दें, मौसम विभाग ने फिलहाल दिल्ली में अभी और गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया है। इसके अलावा विभाग ने आज भी तापमान 41 डिग्री रहने के अलावा लू चलने की संभावना जताई है। मौसम का ये मिजाज 18 अप्रैल तक बना रहेगा। हालांकि 18 से 20 अप्रैल तक धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हो सकती है। लेकिन इससे तापमान में किसी तरह का कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 17 अप्रैल तक जहां तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहेगा वहीं 19 से 20 अप्रैल को तापमान 37-38 डिग्री के बीच रह सकता है। विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 16 अप्रैल से मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान लगाया है।

देश के इन राज्यों में हीटवेव अलर्ट

वहीं बात देश की करें तो अगले 4 से 5 दिनों में बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव से लोगों के परेशान होने की आशंका है। विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 से 18 अप्रैल के दौरान हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं बात अगर बिहार की करें तो यहां 15 से 18 अप्रैल के बीच गर्मी का टॉर्चर जारी रहेगा।

Tags

40 degrees in DelhidelhiDelhi NCR Weather Updatedelhi rainDelhi weatherDelhi Weather Forecastdelhi weather newsdelhi weather news today in hindidelhi weather reportDelhi weather today
विज्ञापन