Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • RSS व VHP के दिल्ली कार्यालयों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

RSS व VHP के दिल्ली कार्यालयों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झंडेवालान में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस आनन-फानन में विश्व हिंदू परिषद् के कार्यालय पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले […]

Advertisement
threat to RSS and VHP
  • July 27, 2022 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झंडेवालान में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस आनन-फानन में विश्व हिंदू परिषद् के कार्यालय पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी मध्य प्रदेश के सीधी जिले का निवासी बताया जा रहा है.

सेंट्रल दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली कि झंडेवालान मंदिर के द्वितीय तल पर स्थित विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को किसी ने धमकी दी है कि वह विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय को बम से उड़ा देगा. इसके बाद जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची तो रामकुमार पांडे नाम का व्यक्ति मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसकी उम्र लगभग 26 साल है और वह मध्य प्रदेश के सीधी स्थित भटवाली गांव का रहना वाला है, उसने खुद को स्नातक तक पढ़ा हुआ बताया और कहा कि उसके पिता सीधी जिले में ही ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं.

इसलिए दी धमकी

पुलिस के मुताबिक, वह 22 जुलाई को अपनी मौसी के साथ दिल्ली आया था और फतेहपुर बेरी इलाके में रहता था. दिल्ली आने पर वह आरएसएस मुख्यालय पहुंचा और यहां विश्व हिंदू परिषद् के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. उसे शिकायत थी कि उसके गांव के एक परिवार को ईसाई बना दिया गया, लेकिन कोई उनके लिए कुछ नहीं कर रहा है, कोई उनका साथ नहीं दे रहा है. इस बात को लेकर उसमें बहुत आक्रोश था. पुलिस ने बताया कि शख्स खुद को आरएसएस समर्थक होने का दावा कर रहा है, लेकिन उसे शिकायत है कि आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं. उसने सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए आरएसएस पदाधिकारियों के सामने धमकी दे दी. फिलहाल उससे स्पेशल सेल व स्पेशल ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement