नई दिल्ली। श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए यौन उत्पीडन को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी के घर पहुंची है। बता दें, पुलिस के अधिकारी सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी के आवास पर 16 मार्च को दिए गए नोटिस पर किसी तरह का […]
नई दिल्ली। श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए यौन उत्पीडन को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी के घर पहुंची है। बता दें, पुलिस के अधिकारी सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी के आवास पर 16 मार्च को दिए गए नोटिस पर किसी तरह का जवाब नहीं देने के बाद उनके आवास पर पहुंचे है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन राहुल गांधी ने महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न को लेकर एक बयान दिया था राहुल गांधी ने कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है, इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है, पुलिस ने राहुल से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए कहा है।
मामले पर राहुल गांधी के घर के बाहर स्पेशल सीपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ने जो बयान दिए है। उसकी हमें पूरी जानकारी मिले ताकि जल्दी से जल्दी कानूनी प्रक्रिया शुरु हो सकते है। साथ ही जो पीड़ित है उन्हें न्याय मिल सके। उसी सिलसिले में आज मैं खुद माननीय सासंद महोदय से जानकारी लेने ले आया हूं।
स्पेशल सीपी ने आगे कहा कि राहुल गांधी का बयान सोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल हुआ था। जिसके बाद हमने दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान के वीडियो भी देखे कि क्या यात्रा के दौरान इस तरह की महिलाएं थी, जो रो रही हो या यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर राहुल गांधी से मिली हो। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल हमारी जांच में इस तरह का कुछ पता नहीं चला है। उसके बाद हमने इस बारे में राहुल गांधी जी से चर्चा करने के बारे में सोचा, लेकिन वह विदेश गए हुए थे।