नई दिल्ली। श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए यौन उत्पीडन को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी के घर पहुंची है। बता दें, पुलिस के अधिकारी सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी के आवास पर 16 मार्च को दिए गए नोटिस पर किसी तरह का जवाब नहीं देने के बाद उनके आवास पर पहुंचे है।
इस दौरान पवन खेड़ा और अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे, जिसके बाद अशोक गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि बिना गृह मंत्रालय और ऊपर वाले लोगों के निर्देश के यह संभव ही नहीं है कि पुलिस यहां तक पहुंच जाए।
राहुल गांधी के आवास में दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर अशोक गहलोत ने कहा कि, बिना गृह मंत्रालय और ऊपर वाले लोगों के निर्देश के यह संभव ही नहीं है कि पुलिस यहां तक पहुंच जाए। जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि उन्हें नोटिस मिला है तो वो इसका जवाब देंगे, इसके बाद भी दिल्ली पुलिस यहां पहुंची है। अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, इन लोगों की हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…