फैक्ट चेकर जुबैर पर दिल्ली पुलिस ने लगाई ये गंभीर धाराएं

नई दिल्ली, फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर पर सबूत मिटाने, साजिश रचने और विदेश से चंदा लेने के आरोप में नई धाराएं लगाई हैं. मोहम्मद विदेश […]

Advertisement
फैक्ट चेकर जुबैर पर दिल्ली पुलिस ने लगाई ये गंभीर धाराएं

Vaibhav Mishra

  • July 2, 2022 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर पर सबूत मिटाने, साजिश रचने और विदेश से चंदा लेने के आरोप में नई धाराएं लगाई हैं.

मोहम्मद विदेश से चंदा जुटाने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जुबैर का मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क जब्त कर लिया गया है. एक ओर दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद जुबैर के वकील ने पटियाला कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर पर 201, 120B, 35 FCRA धाराएं लगाई हैं.

दिल्ली पुलिस ने ईडी को सौंपी पूरी डिटेल

दिल्ली पुलिस ने फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की बैंक डिटेल की जानकारी ईडी को दी है. साथ ही FIR की कॉपी भी दी ईडी को सौंपी गई गई, बताया जा रहा है कि ये डिटेल कॉपी 29 जून को सौंपी गई थी. पुलिस ने Pravda foundation के बैंक की डिटेल्स भी ईडी को सौंपी है. इस अकाउंट में पिछले तीन महीने 56 लाख रुपए आए हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस अकाउंट में पाकिस्तान और सऊदी से भी रकम आई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 27 जून को गिरफ्तार किया गया था, दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया था और दिल्ली पुलिस की मांग पर अदालत ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद जुबैर को पुलिस हिरासत में भेजा था.’

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement