नई दिल्ली, दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई है. साथ ही इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. इमारत का लेंटर गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस और दमकलकर्मी पहुँच गए थे. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.
बता दें ये हादसा करीब शाम के साढ़े पांच बजे हुआ, राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में ये एक दूसरा बड़ा हादसा बताया जा रहा है. इससे पहले हुए मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. इस दूसरे हादसे में एक निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इमारत का लिंटर गिरने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और अन्य राहत और बचाव कार्य की टीमें मौके पर पहुँच गई है.
बता दें बुधवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बड़ा हादसा हो गया है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से आग लग गई, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई है. वैन पलटने के बाद उसमें आग लग गई और वैन में सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका, दोनों की जलकर मौत हो गई. इन मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर वैन मेरठ से गाजियाबाद की और आ रही थी, और मसूरी थानाक्षेत्र में चित्तौड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया के सामने पहुंचकर वैन अनियंत्रित हो गई और पलट गई. वैन ने कई पलटी खाईं, जिससे उसमें भीषण आग लग गई. आग लगने के चलते वैन के अंदर मौजूद महिला-पुरुष सीटों के बीच फंस गए और वे जिंदा जल गए. पुलिस ने बताया कि वैन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है. वैन का नंबर भी नहीं बच सका है. साथ ही वैन के अंदर मौजूद लोग इतनी बुरी तरह से जले हैं कि उनकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है.
हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…