Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली: कापसहेड़ा इलाके में जमीन में दबा मिला मोर्टार शेल

दिल्ली: कापसहेड़ा इलाके में जमीन में दबा मिला मोर्टार शेल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कापसहेड़ा थाना स्थित इलाके के नाले में मोर्टार पाया गया है. मोर्टार मिलने की सूचना पाते ही आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया जहां सूचना पाने के बाद दिल्ली पुलिस व एनएसजी के जवान मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस मामले की जांच […]

Advertisement
  • April 21, 2023 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कापसहेड़ा थाना स्थित इलाके के नाले में मोर्टार पाया गया है. मोर्टार मिलने की सूचना पाते ही आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया जहां सूचना पाने के बाद दिल्ली पुलिस व एनएसजी के जवान मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

पुराना मोर्टार होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक ये मोर्टार आज यानी शुक्रवार (21 अप्रैल) को बरामद किया गया है. जहां दिल्ली के कापसहेड़ा थाना स्थित इलाके में दोपहर लगभग 12:30 बजे मोर्टार मिलने की सूचना मिली। दरअसल इस दौरान MCD के कर्मचारी एफआईएमटी कॉलेज के पास नाले की सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान कर्मचारियों के हाथ ये मोर्टार लगा. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और साइट को रेत की बोरियों से ढक दिया गया है. विस्फोटक मिलने के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. NSG के बम निरोधक दस्ते को भी एहतियातन मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है कि मोर्टार कितना पुराना है. हालांकि प्राथमिक जांच में मोर्टार काफी पुराने होने की आशंका जताई जा रही है.

बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया

दिल्ली पुलिस ने इस मोर्टार की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक पुराना मोर्टार शेल जमीन में दबा मिला है. इसके सुरक्षित डिस्पोजल के लिए बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement