Delhi MCD Election: दिल्ली बीजेपी ने जीते हुए पार्षदों के साथ शुरू की बैठक

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. यहाँ आम आदमी पार्टी को 132 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 103 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है. वहीं, अगर कांग्रेस और अन्य की बात करें तो यहाँ […]

Advertisement
Delhi MCD Election: दिल्ली बीजेपी ने जीते हुए पार्षदों के साथ शुरू की बैठक

Aanchal Pandey

  • December 7, 2022 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. यहाँ आम आदमी पार्टी को 132 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 103 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है. वहीं, अगर कांग्रेस और अन्य की बात करें तो यहाँ से कांग्रेस को आठ सीटें मिली हैं जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई है. बता दें, जीत के बाद भाजपा ने जीते हुए पार्षदों के साथ बैठक शुरू कर दी है.

सत्येंद्र जैन का वायरल वीडियो नहीं आया काम

माना जा रहा है कि नगर निगम चुनावों में भाजपा के पास मुद्दों की भी कमी थी तभी तो मुद्दों पर बात करने की बजाय पार्टी सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो और शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरती रही. भाजपा इन चुनावों के प्रचार के दौरान मुद्दों से हटकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते ही नज़र आई. भाजपा ने इन चुनावों में आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के जेल में सुविधांए लेते वीडियो के जरिए पार्टी को घेरने की हर सम्भव कोशिश की. पार्टी ने प्रदूषण को लेकर भी आप को घेरा, लेकिन चुनाव में भाजपा को इसका कोई ख़ास फायदा होता नज़र नहीं आया.

कूड़े का पहाड़

दिल्ली में कूड़ा एक बड़ी समस्या है. राजधानी में सालों से तीन कूड़े के पहाड़ हैं- ग़ाज़ीपुर, ओखला और भलस्वां. नगर निगम ने गाजीपुर लैंडफिल साइट को समतल करने की डेडलाइन दिसंबर 2024 तय कर रखी थी लेकिन अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया. वहीं, भलस्वा साइट को अगले साल जुलाई तक समतल करने का लक्ष्य रखा गया था. जबकि, ओखला साइट के दिसंबर 2023 तक समतल होने की बात कही जा रही थी.
साल 2019 में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई 65 मीटर तक जा पहुंची थी, यानी, यहां कूड़े का पहाड़ इतना ऊंचा हो गया था कि वो कुतुब मीनार से बस 8 मीटर ही छोटा रह गया था, कूड़े के पहाड़ को लेकर लोगों में आक्रोश साफ़ देखने को मिल रहा था. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी कूड़े के पहाड़ को लेकर भाजपा को घेरा था.

 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Tags

Advertisement