नई दिल्ली. एमसीडी चुनाव के नतीजे आने लगे हैं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बढ़त तो बनाई है लेकिन अब भी दोनों में कांटे की टक्कर है. आम आदमी पार्टी जहाँ इस समय 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं भाजपा भी 74 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अगर कांग्रेस […]
नई दिल्ली. एमसीडी चुनाव के नतीजे आने लगे हैं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बढ़त तो बनाई है लेकिन अब भी दोनों में कांटे की टक्कर है. आम आदमी पार्टी जहाँ इस समय 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं भाजपा भी 74 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस 4 सीटों पर जबकि अन्य एक सीट पर आगे चल रहे हैं. फ़िलहाल, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में, भाजपा ने केंद्रीय महासचिव बीएल संतोष के यहाँ बैठक बुलाई है. साथ ही, पार्टी ने सभी निर्दलीयों के साथ संपर्क बनाए रखने को कहा है.
चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के घर पार्टी की बैठक चल रही है. इस बैठक में नतीजे की बाद की रणनीति पर चर्चा हो रही है. बता दें, अरविंद केजरीवाल के घर जाते वक्त सिसोदिया दिखे थे लेकिन तब उन्होंने कुछ कहा नहीं था और सिर्फ विक्ट्री साइन दिखाया था.
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी पर कब्जा है। लेकिन एग्जिट पोल की माने तो आम आदमी पार्टी इस बार भारी बहुमत से एमसीडी में सत्ता हासिल करने वाली है। बीजेपी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि साल 2012 में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान एमसीडी को तीन भागों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी नगर निगमों में बांट दिया गया था। हालांकि इस बार फिर से दिल्ली में परिसीमन कर नगर निगमों को एकीकृत कर दिया गया है। जब नगर निगम तीन भागों में बंटा था, तब कुल सीटों की संख्या 272 हुआ करती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 250 कर दिया गया है।
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस