नई दिल्ली: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है, जबकि चेन्नई को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए। दिल्ली की ओर से बल्लेबाजों ने संयमित और आक्रामक खेल का बेहतरीन मिश्रण दिखाया, जिससे टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती तीन बल्लेबाज – रचिन रवींद्र (3), कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (5) और डेवोन कॉनवे (13) सस्ते में पवेलियन लौट गए। चेन्नई ने 41 रन तक अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने एक छोर संभालते हुए 69 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज 127.78 रहा, जिसने टीम की रन गति को काफी धीमा कर दिया।
एमएस धोनी से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं
शंकर ने अपनी फिफ्टी बनाने में 43 गेंदें खर्च कीं, जिससे दबाव बाकी बल्लेबाजों पर आ गया। अंत के 5 ओवरों में चेन्नई को 78 रन की जरूरत थी, मगर शंकर और अन्य बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे। एमएस धोनी से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। वह 11वें ओवर में क्रीज़ पर आए और 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। लेकिन इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 115.38 रहा। इस हार के साथ चेन्नई की स्थिति चिंताजनक हो गई है, जबकि दिल्ली आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ रही है। इससे पहले दिल्ली लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को भी शिकस्त दे चुकी है।