कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें अपनी चुनावी रणनीति को सुधारना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर माहौल हमारे पक्ष में दिख रहा है तो फिर इसका मतलब यह नहीं होता है कि जीत हमारी ही होगी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM पर सवाल खड़े किए.उन्होंने कहा कि EVM ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को एक तरीके से संदिग्ध बना दिया है, चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो.
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें अपनी चुनावी रणनीति को सुधारना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर माहौल हमारे पक्ष में दिख रहा है तो फिर इसका मतलब यह नहीं होता है कि जीत हमारी ही होगी. माहौल पक्ष में होने का मतलब जीत की गारंटी बिल्कुल नहीं होती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके साथ ही कहा कि कोई भी अंकगणित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों को सही नहीं ठहरा सकता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से महा विकास अघाड़ी (MVA) ने शानदार प्रदर्शन किया था, उस हिसाब से देखें तो विधानसभा का परिणाम बेहद हैरान करने वाला है. इसे देखकर बड़े-बड़े चुनावी पंडित भी भ्रमित हैं.