Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi: पति-पत्नी ने 10 साल की बच्ची को नौकरानी बनाकर किया टॉर्चर, दोनों गिरफ्तार

Delhi: पति-पत्नी ने 10 साल की बच्ची को नौकरानी बनाकर किया टॉर्चर, दोनों गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग महिला पायलट और उसके पति को मार रहे हैं। इन दोनों पर एक 10 साल की बच्ची को नौकरानी बनाकर उसके साथ बुरी […]

Advertisement
Delhi: पति-पत्नी ने 10 साल की बच्ची को नौकरानी बनाकर किया टॉर्चर, दोनों गिरफ्तार
  • July 20, 2023 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग महिला पायलट और उसके पति को मार रहे हैं। इन दोनों पर एक 10 साल की बच्ची को नौकरानी बनाकर उसके साथ बुरी तरह पिटाई करने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला ?

मामले पर द्वारका डिस्ट्रिक के डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पिछले 2 महीने से एक 10 साल की बच्ची इस दंपत्ति के घर में सहायिका के तौर पर काम करती थी। महिला पायलट और उसका पति लगातार इस बच्ची के साथ मारपीट करते थे। लेकिन सारी हद तब पार हो गई जब आरोपी दंपत्ति ने बच्ची के हाथ को गर्म प्रेस से जला दिया। इसके बाद कल सुबह बच्ची घर से भागने में सफल हो गई। घर पहुंचते ही उसने सारी जानकारी परिजनों को दी। बच्ची की हालात देख परिजनों ने आरोपित पति-पत्नी के घर पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान गुस्साए परिजनों ने गेट के भीतर से खींच पहले महिला पायलट को पीटा बाद में उसके पति की भी जमकर पिटाई की।

पति-पत्नी गिरफ्तार

फिलहाल पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराने के बाद काउंसलिंग कराया गया है। वहीं आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धारा 323,324,342, चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला की पहचान 33 वर्षीय पूर्णिमा बागची और 36 वर्षीय कौशिक बागची के रूप मे हुई है। आरोपी महिला निजी एयरलाइंस कंपनी में पायलट के तौर पर काम करती है, जबकि महिला का पति किसी दूसरी एयरलाइंस में ग्राउंड स्टॉफ के पद पर कार्यरत है।

Advertisement