नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से ईडी ने समन जारी किया है. बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा केजरीवाल को भेजा गया ये 5वां समन है. ईडी ने 2 फरवरी को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. मालूम हो कि इससे पहले भेजे गए समन को सीएम केजरीवाल ने बदले की कार्रवाई बताया था.
इससे पहले ईडी ने 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था, लेकिन वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. चौथा समन मिलने पर केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार न कर सकूं. गौरतलब है कि शराब नीति मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा चौथा नोटिस मिलने पर 18 जनवरी को कहा था कि जांच एजेंसी ने मुझे 18 या 19 जनवरी को पेश होने को कहा है. ईडी द्वारा भेजे गए चारों नोटिस पूरी तरह से अवैध और अमान्य हैं. जब भी प्रवर्तन निदेशालय ऐसे नोटिस भेजता है, तो उसे कोर्ट निरस्त कर देता है. केजरीवाल ने कहा कि ये नोटिस और कुछ नहीं है, बल्कि ये राजनीतिक बदला लेने की भावना से की गई कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछले दो साल से जांच जारी है, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है.
Arvind Kejriwal: आप का बड़ा दावा, आज अरविंद केजरीवाल को ईडी कर सकती है गिरफ्तार
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…