Inkhabar logo
Google News
दिल्ली के सीएम केजरीवाल का दावा, पिछले 6 साल में दिल्ली में 30 फीसदी वायु प्रदूषण हुआ कम

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का दावा, पिछले 6 साल में दिल्ली में 30 फीसदी वायु प्रदूषण हुआ कम

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की कमी को लेकर काफी बड़ा दावा किया है। बता दें, सीएम ने पिछले 6 साल में 2016 से 2022 के बीच वायु प्रदूषण में 30 फीसदी की कमी आने का दावा किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के प्रयासों और 2 करोड़ जनता के संघर्ष के कारण दिल्ली में प्रदूषण लगातार कम हो रहा है।

हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार

सीएम ने कहा कि साल 2016 में कुल 26 दिन ऐसे थे जिस दिन प्रदूषण का स्तर अत्यधिक रहा था। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ज्यादा था। लेकिन साल 2022 में ये घटकर केवल 6 दिन रह गया है। साल 2016 में 124 दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी जो साल 2022 में महज 72 हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साल से समर ऐक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आगे जाकर स्थिति ओर ज्यादा अच्छी होगी।

गर्मियों में प्रदूषण के है अलग कारण

सीएम ने बताया कि सर्दियों में प्रदूषण के कारण अलग हैं और गर्मियों में प्रदूषण की वजहें अलग है। सर्दियों में ज्यादातर प्रदूषण पराली जलने के कारण होता है। इसके अलावा मौसम में बदलाव, पटाखों के अलावा गाड़ियों से निकलने वाले धुएं की वजह से भी प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। लेकिन गर्मियों में प्रदूषण के बढ़ने का मुख्य कारण कूड़े के पहाड़ में आग लगना है। केजरीवाल ने कहा कि 30 सरकारी विभागों के साथ मिलकर समर एक्शन प्लान बनाए गए हैं। जिसके जरिए दिल्ली में वायु प्रदूषण के सुधरने की उम्मीद है।

Tags

aqiArvind KejriwalDelhi airdelhi rainsImprovement in air qualityparliamentpollution in delhiweather in delhiअरविंद केजरीवालएक्यूआईदिल्ली की हवादिल्ली में प्रदूषणदिल्ली में मौसमसंसदहवा की गुणवत्ता में सुधार
विज्ञापन