दिल्ली में बंद नहीं होगी मुफ्त योग कक्षाएं, DPSRU ने लिया फैसला

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में अब मुफ्त योग क्लास बंद नहीं होने वाली है. दरअसल, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) ने दिल्ली के निवासियों को मुफ्त योग कक्षाएं देने के लिए शुरू की गई पहल “दिल्ली की योगशाला” को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. बता दें, ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना के तहत दिल्ली में लोगों को दिल्ली सरकार मुफ्त योग टीचर मुहैय्या कराती थी, इस मामले में उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वो इस योजना को बंद करवाना चाहती है, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने यह मामला उपराज्यपाल के सामने भी उठाया और फ़ाइल भेजी। बता दें इसी मामले को लेकर मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल से शुक्रवार को मिले भी थे

सिसोदिया ने लगाया भाजपा पर आरोप

डीपीएसआरयू के बोर्ड आफ गवर्नर्स द्वारा शनिवार को ये योजना बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है, इससे पहले 30 सितंबर को बोर्ड ने फैसला ले लिया था कि एक नवंबर से योग की मुफ्त कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. वहीं, पिछले हफ्ते ही इस योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि भाजपा द्वारा कार्यक्रम को रोकने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा था.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया

Tags

Delhi Govt Free Yoga Classesdelhi LG Vinay Kumar SaxenaDelhi news hindi newsDelhi PoliticsDelhi Topfree yoga classes in Delhinew-delhi-city-politics
विज्ञापन