नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा, सीबीआई आई है. सीबीआई का बहुत-बहुत स्वागत है लेकिन हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे ही बुरी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अब तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सीबीआई के छापेमारी की जानकारी दी, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं, आज हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे ही बुरी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया है.
सिसोदिया ने आगे कहा, सीबीआई जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला है, इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता है, जो ईमानदार होता है उसे ही फंसाया जाता है.
उन्होंने आगे कहा, ‘ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे कार्यों को रोका जा सके. इसीलिए हम दोनों के ऊपर झूंठे आरोप लगाए गए हैं. कोर्ट में सच सामने आएगा.’ दरअसल, ईडी ने पिछले दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को भी गिरफ्तार किया था.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…